December 6, 2023

उत्तराखंड के मूल निवासियों को उजाड़ने का काम कर रहीं है राज्य सरकार-पूर्व विधायक मनोज रावत

 

-गोण्डार चोपता के स्थानीय लोगों को समर्थन देने चोपता पंहुचे पूर्व केदारनाथ विधायक मनोज रावत

चोपताःपूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने चोपता और गौंड़ार में स्थानीय कैंप ढाबा व्यवसाईयो से बैठक की जिसमें स्थानीय लोगों ने मूल निवासियों के हकों को उजाड़ने की शासन प्रशासन की मंशा का विरोध किया।
पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि ,गोण्डार से भ्यूंडार तक के लोग मिल कर लड़ाई लड़ेंगे।
दिल्ली के एक गांधी की जन- हित याचिका पर उच्च न्यायालय में सरकार ने कोई विरोध नही किया। उल्टे 13 जिलों के जिलाधिकारी , वन विभाग के अधिकारी , पुलिस की मदद से पूरे उत्तराखंड को उजाड़ने की रणनीति बना रहे हैं।
ऊखीमठ के बुरूवा और कालीशिला के पास चौकी में कुछ मकान तोड़ने की की सूचना ,कालीशिला में वन विभाग का अमला पंहुचा है,लेकिन जनाक्रोश के भय से बिना कुछ किए चले गए।
आप लोग कहते हैं कि – उत्तराखंड मांगे भू-कानून ।
आज सरकार पंच बदरी-पंच केदारों और सनातन धर्म के अन्य पवित्र स्थानों की हजारों सालों से सेवा कर रहे उत्तराखंड के मूल निवासियों को उजाड़ने की साजिश कर रही है। हमको मिलकर इनका साथ देना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान गौंडार वीर सिंह, पूर्व सदस्य बीकेटीसी शिव सिंह, रणजीत रावत, एडवोकेट संदीप रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!