युवाओं के भविष्य के लिए समर्पित पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल को उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ने सौंपा 20 हजार रुपये का चेक।




देहरादूनःसेना से रिर्टायड सैनिक या तो अक्सर रोजगार के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी करते हुऐ दिख जाते है लेकिन कई सैनिक ऐसे होते है जिन्हें अपने देश व प्रदेश के नागरिकों की भविष्य की चिन्ता सताती है ऐसे ही एक कतर्ब्य निष्ठ व देश सेवा के लिए समर्पित सैनिक राजेश सेमवाल ने उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती व्लाक पुरोला में गरीब व जरूरत मंदो युवाओं को सेना में भर्ती समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग खोला है।
साल 2020 में सेना से सेवानिवृत होने के बाद सैनिक राजेश सेमवाल युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए दिन रात जुटे हुऐ है उनके द्वारा स्थापित निःशुल्क बंन्दे मातरम ट्रेनिंग एण्ड एजूकेशन फाउंडेशन के जरिये प्रशिक्षित युवाओं में लगभग 90 फीसदी से अधिक युवा अपना मुकाम हासिल कर चुके है। वहीं उनके इस नेक काम की सराहना हर जगह हो रही है।उनके इस नेक काम को देखते हुऐ उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर जनरल मोहन लाल असवाल ने 20 हजार रूपये का चेक देकर आर्थिक मदद दी है साथ ही अनेक संस्थानों से सैनिक राजेश शर्मा की संस्था निःशुल्क बन्दे मातरम ट्रेनिंग एण्ड एजूकेसन फाउंडेशन के लिए आर्थिक सहायता की अपील की है।
वही संस्था के संस्थापक राजेश सेमवाल ने एक्स सर्विस मेन लीग उत्तराखंड के अध्यक्ष मेजर जनरल मोहन लाल असवाल की जमकर सरहना की है