हाई स्कूल आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का रंगारंग आगाज





हाईस्कूल आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू विधायक राजेंद्र भंडारी ने किया उद्घाटन
चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी के हाईस्कूल आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू हो गया है। जिसका मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक राजेंद्र भंडारी और विद्यालय के प्रबंधक कुंदन सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक कुंदन सिंह नेगी ने विद्यालय में साल भर किए गए कार्यों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय ने प्रतिभाग किया विस्तार से जानकारियां दी
विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा इस प्रकार की संस्कृति कार्यक्रम स्कूलों में प्रति वर्ष होनी चाहिए इसी छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है
इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह नेगी, विनोद गैरोला, रमेश गोदियाल, रामकृष्ण सहित तमाम छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे

