October 23, 2025

अभी तक की सबसे मंहेंगे बजट वाली धमाकेदार गढ़वाली फिल्म थोकदार जल्द दिखेगी सिनेमाहॉलों में

प्रसिद्ध आंचलिक फिल्मों के निर्माता-निर्देशक देबू रावत के निर्देशन में बनी गढ़वाली फिल्म थोकदार अब जल्द सिनेमा हॉल में देखने को मिलेगी। फिल्म की डबिंग और एडिटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर देबू रावत का कहना है यह फिल्म अभी तक की सबसे महंगे बजट वाली गढ़वाली फिल्म है। फिल्म मैं राजेश मालगुडी, पन्नू गुसाईं,रणबीर चौहान,सालनी सुन्द्रयाल,शिवानी भण्डारी समेत कई जाने-माने कलाकारो ने अभिनय किया है।

गढ़वाली समाज के बढ़ते रहन सहन पर बनी यह फिल्म महेंगे विषय पर एक सामाजिक कहानी है। फिल्म की खास बात यह है इसमें प्रख्यात लोक गायक स्वर्गीय जीत सिंह नेगी द्वारा गाये दो गीतों को शानदार तरीके से फिल्माया गया है।

आपको बता दें, बीते साल निर्देशक देबू रावत की फिल्म कन्यादान कोरोना संक्रमण के कारण कुछ ही समय सिनेमा हॉल में चल पाई थी।जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म विकास बोर्ड के माध्यम से सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी अभी तक कई आंचलिक फिल्मों को नहीं मिल पाई है। जिससे फिल्म के निर्माता निर्देशक व कलाकारों की हालत काफी खराब हो गई है।

 

https://fb.watch/7sy8KI6TZX/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!