गणेशोत्सव की धूम के बीच लांच हुआ” बप्पा” का भजन


गणेशोत्सव की धूम के बीच लांच हुआ” बप्पा” का भजन
ऋषिकेश-गणेशोत्सव की धूम के बीच ए के आर म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भजन ‘गणपति तुम आये कमाल हो गया’ का लोकार्पण शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड़ स्थित कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने भजन को अपने स्वर से सजाने वाले युवा भजन गायक शुभम खुराना सहित भजन से जुड़ी प्रोडक्शन टीम परी खुराना, शालिनी नैनवाल, अनुज कुमार का अभिनंदन कर उन्हें भजन की सफलता को लेकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के साथ भजन गायकी में भी तीर्थ नगरी की अनेकों प्रतिभाएं निखर सामने आ रही हैं। इन सभी को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने गणेशोत्सव के दौरान बेहद खूबसूरत भजन लांच करने के लिए भजन से जुड़ी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही विघ्न विनाशक के तमाम भक्तों को बेहद पंसद आयेगा और पंडालों में ये भजन सुनाई देगा।
इस मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर अनुज कुमार, नरेंद्र खुराना,योगेंद्र खुराना,अभिषेक कुमार,शुभम तिवारी,विक्की चांंदीवाला,अंजली वर्मा,मनोज नेगी उपस्थित थे।