द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट ने किया186 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच
The Hans Foundation Mobile Medical Unit conducted free eye check-up of 186 people
टिहरी: द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट लमगांव टिहरी गढ़वाल के द्वारा ग्राम माजफ में एकदिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद राज, डॉ हरिमोहन एवं डॉक्टर अभिनव भारद्वाज जी के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में आसपास के सभी गांव से आए हुए 186 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
शिविर का संचालन परियोजना समन्वयक श्री गिरीश मिश्रा जी के द्वारा किया गया।
नेत्र शिविर में माजफ, सिलवाल, कुरान,सुकरी,पनसुत, मिश्रवान, डांग रमोल क्यारी थाला मोलगा एवं दूरस्थ क्षेत्र के लोगों ने अपनी आंखों का निशुल्क परीक्षण करवाया।
शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने हंस फाउंडेशन का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र शिविर का आयोजन करने के लिए निवेदन किया गया।
शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामप्रकाश फार्मासिस्ट करिश्मा रावत विवेक भट्ट लैब टेक्नीशियन अमित जोशी लोकेंद्र भट्ट, प्रफुल्ल चंद्र, पायलट कुंवर सिंह गब्बर सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।