राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ।
उत्तराखंड में आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ गया है… देहरादून में स्थित उत्तराखंड राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था…कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेनि गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत उपस्थित रहे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि इस अभियान के तहत 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा देशभर में आयोजित किया जाएगा…हर ग्राम सभा और हर वार्ड में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे…सभी लोगों की जांच की जाएगी…साथ ही बल्ड डोनेशन कैंप भी आयोजित किए जाएंगे…..वहीं 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम सभा में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा.