सेवा और समपर्ण के लिए समर्पित गोद जनसेवा फांउडेसन द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर




समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृठ कार्य कर रही गोद जनसेवा फाउंडेसन द्वारा अपने कार्यालय टाईटन रोड मोहब्बेवाला देहरादून में जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली से प्रधारे प्रसिद्व फिजीशियन डॉ आर बी गोवर द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मरीजों का थाईराइड व मधुमेय की जांच निःशुल्क की गई।
आपको बता दंे कि गोद सेवा जनसेवा फाउंडेसन द्वारा बीते दो वर्षो में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिसमें प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के स्कूली बच्चों के लिए समय समय पर जरूरत का सामान व छात्रवृति की व्यवस्था की जा रही है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र लिंगवाल का कहना है कि हर हाल में जरूरत मंदो तक हम अपनी संस्था गोद जनसेवा फाउंडेसन कीे मदद से पंहुचने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में जरूरत मंदों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान कई जरूरतमंद लोंगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ।

