शिक्षक दिवस:राजकीय इंटर कालेज गोदली में निराश्रित विद्यार्थियों को विभिन्न सामाग्री का वितरण




राजकीय इंटर कालेज गोदली में शिक्षक दिवस पर निराश्रितों छात्र छात्राओं को विभिन्न सामाग्री वितरण की गयी।

जनपद चमोली के ब्लाक पोखरी में राजकीय इंटर कालेज गोदली में शिक्षक दिवस पर पेड़ वाले गुरु धनसिंह घरिया के द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा में सहयोग के लिए विभिन्न सामग्रियां दी गयी ।शिक्षक धनसिंह घरिया ने कहा जब तक समाज की मुख्य मार्ग से आवश्यकता वाले लोगों को नहीं जोडेगे तब तक समाज के अन्दर राष्ट्र विकास की भावना जागृत नहीं हो सकती ।एक दशक से अधिक समय से मेरे द्वारा निराश्रितों वाले छात्र छात्राओं की सहायता की गयी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की विचारधारा साकार तभी होगी जब संवेदनशील की भावना हर एक नागरिक अपनायें संकल्प शिक्षक दिवस के रूप में मधु,शिवानी, अशोक विपुल,सागर, अंजली,अपेक्षा,को ड्रेस और पठन पाठन संबंधित सामग्री वितरण की गई
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरसी शैलानी,कैलाश उप्रेती, इंदु भूषण ,जगदीश शैलानी, भरत ,सुमित चौधरी पीके रावत, भजन सिंह संदीप राजेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद थे।