गौचर क्वीठी सिमखोली मोटर मार्ग के प्रथम चरण की सर्वे का कार्य पूर्ण,ग्रामीणों में उत्साह का मौहाल



पोखरीःगौचर क्वीठी सिमखोली मोटर मार्ग के प्रथम चरण का कार्य ग्राम क्वीटी बौब से चौरखिण्डा सिमखोली तक पूर्ण हो गया है। पीडब्लुडी पोखरी द्वारा किये गये इस सड़क के सर्वे का क्वीठी बैव से होते हुऐ तोली गैलूंग गांव के बीचों बीच होते हुए चौरखिण्डा बैंड तक की गई जिसमें लम्बाई क्वीठी बैब से सिमखोली चौरखिण्डा तक 4.30 किलोमीटर तय की गई।
इस मोटर मार्ग के प्रथम सवें से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में खुशी व उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है। हॉलाकि यह इस सड़क मार्ग पर अभी फाइनल सर्वे का कार्य होना बाकी है। लेकिन ग्रामीणों को पूर्ण उम्मीद है कि जल्द इस सड़क मार्ग का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। ग्रामीणों ने इस सड़क मार्ग के जल्द पूर्ण किये जाने के लिए बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी व पूर्व विधायक बद्रीनाथ व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट से अपील की है।
आपको बता दें कि, यह सड़क मार्ग पूर्व में गौचर रानो सिमखोली मोटर मार्ग के नाम से स्वीकृत है जिसमें लगभग 8 किलोमीटर गौचर से क्वीठी गांव तक सड़क का निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे आगे शासनादेश के बावजूद वन विभाग की आपत्ति के कारण सिमखोली चोरखिण्डा तक सड़क कार्य अवरूध हो गया था। बर्तमान समय में क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक जन प्रतिनिधियों के सर्मथन के बाद विधायक राजेन्द्र भण्डारी द्वारा पुन लोक निमार्ण विभाग पोखरी को इस सड़क मार्ग को बनाये जाने का पत्र जारी किया गया। हॉलाकि पूर्व विधायक महेन्द्र भट्ट द्वारा भी इस सड़क मार्ग के लिए प्रयास किया गया था।
बहरहाल क्वीठी बौब से सिमखोली चोरखिण्ड मोटर मार्ग का प्रथम चरण का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है।जल्द पीडब्लुडी द्वारा वन विभाग व राजस्व विभाग के साथ फाइनल सर्वे कर शासन को सड़क की फाईल भेजी जायेगी जिसके बाद सड़क की कटिंग का कार्य चालू हो जायेगा।

