October 23, 2025

ईवीएम पर सुप्रीम मुहर, हार के नए बहाने तलाशे कांग्रेस : भट्ट

 

Supreme approval on EVMs, Congress should look for new excuses for defeat: Bhatt

भाजपा पांचों सीट और कांग्रेस नए बहाने तलाशने जा रही है : भट्ट

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, बूथ लूटने वालों की मंशा पर आखिरी कील : भट्ट

देहरादून , भाजपा ने ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए, विपक्ष से हार के नए बहाने तलाशने की सलाह दी है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, इस सुप्रीम फैसले के बाद अब इस चुनावी प्रक्रिया पर बहस बंद कर, देश को आगे बढ़ाने वाले नए कदम उठाने चाहिएं। साथ ही प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर तंज किया कि भाजपा पांचों सीट जीतने जा रही है और कांग्रेस हार के नए बहाने तलाशने जा रही है ।

उन्होंने ईवीएम से चुनाव और VV PAT की गिनती को लेकर न्यायालय का निर्णय को वो सच्चाई बताया, निर्णय सभी को स्वीकारना चाहिए । विशेषरूप से उनको जो बूथ लूटने वाले अपने उन पुराने दिनों को वापिस लाना चाहते हैं, जिसके बूते उन्होंने देश की जनता के साथ दशकों तक ठगी की। कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष ईवीएम पर उंगली उठाकर, अपनी हार की खीज उतारता रहा है । लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट कर दिया है कि ईवीएम प्रक्रिया पर संदेह व्यक्त करना पूरी तरह निराधार है, साथ ही 100 फीसदी VV PAT को भी गैरजरूरी बताया। लिहाजा जनता में भ्रम पैदा करने वाले विपक्ष को अब अपने प्रयास बंद करने चाहिएं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अब समय आ गया है कि सभी शंकाओं को दूर करते हुए, निर्वाचन प्रक्रिया में नए सुधार लाने चाहिए । ताकि मतदाताओं को वोट करने में आसानी हो और देश शत प्रतिशत मतदान की और बढ़े।
सुप्रीम कोर्ट ने पत्थर पर लिख दिया है कि बैलेट पेपर का जमाना अब नही आने वाला और देश ईवीएम के साथ आधुनिक चुनावी प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ेगा।

उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से सहानुभूति जताते हुए कहा कि उन्हें अब 4 जून के परिणामों में हार के नए कारणों को तलाशना होगा । क्योंकि 2014, 19 के लोकसभा चुनाव और 2017, 22 के विधानसभा चुनावों में पराजित होने के बाद उनका एक ही बहाना होता था ईवीएम में गड़बड़ी । उनके बड़े नेता पूर्व सीएम तो पहले ही कह रहे हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो जीत सकते हैं । वहीं कोई ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतित होकर अपने सीसीटीवी लगाने की मांग कर हार के बहाने तैयार कर रहे थे । लेकिन अब ये सारे बहाने कोर्ट ने खारिज कर दिया हैं । उन्होंने तंज किया कि भाजपा राज्य की पांचों सीटें जीतने जा रही है और कांग्रेस हार के नए बहाने तलाशने जा रही है ।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!