January 14, 2026

हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा संसद का सफल आयोजन

 

नागनाथ पोखरी (चमोली)। हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में युवा संसद का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रामानंद उनियाल ने बताया कि युवा संसद का गठन लोकसभा की कार्यप्रणाली के अनुरूप किया गया। सदन में कु. वर्षा को लोकसभा अध्यक्ष, कु. अर्चना को प्रधानमंत्री तथा शिवम को गृहमंत्री नियुक्त किया गया। इसके साथ स्वास्थ्य, वित्त और शिक्षा मंत्रालयों का गठन हुआ तथा मजबूत विपक्ष भी तैयार किया गया। विपक्ष में आदर्श को नेता प्रतिपक्ष और कु. अंजलि को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सदन की कार्यवाही वंदेमातरम् के गायन से प्रारंभ हुई। इसके बाद सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल का परिचय कराते हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी साझा की। इसके उपरांत प्रश्नकाल की शुरुआत हुई, जिसमें विपक्ष द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाए गए।

नेता प्रतिपक्ष आदर्श ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले के संदर्भ में खुफिया तंत्र की भूमिका पर प्रश्न उठाया तथा बढ़ते आतंकी हमलों पर सरकार की कार्यवाही की जानकारी मांगी। जवाब में सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तथा सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित करने जैसे कदमों की चर्चा की।

विपक्ष ने शिक्षा की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि, खेल सुविधाओं की कमी, शिक्षा कर, और शून्यकाल में जंगली जानवरों के आतंक जैसे विषयों पर भी गंभीर प्रश्न उठाए। इसके अतिरिक्त युवाओं के रोजगार और महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

सरकार ने अपने जवाब में शिक्षा पर शून्य प्रतिशत जीएसटी, छात्रवृत्ति योजनाएं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा, ‘खेलो भारत खेलो गांव’ योजना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी के प्रयास, तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु जीआईएस मैपिंग और नाइट विजन कैमरों की व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा में आधुनिक तकनीक, सीसीटीवी कैमरों के व्यापक उपयोग, वैश्विक मंचों पर भारत की बढ़ती भूमिका और महिला आरक्षण पर सरकार की स्पष्ट स्थिति रखते हुए विपक्ष पर राष्ट्रीय आपदा के समय विदेश दौरे करने का आरोप भी लगाया।

अतिथियों की प्रतिक्रिया

मुख्यअतिथि डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए चमोली क्षेत्र में जंगली जानवरों, विशेषकर भालू के बढ़ते आतंक पर छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रीटा शर्मा ने सदन की अध्यक्षता कर रही कु. वर्षा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से सदन का संचालन किया। महिला सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित हैं और बेटियां लगातार आगे बढ़ रही हैं, जिसका प्रमाण इस संसद में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है। उन्होंने उपनेता प्रतिपक्ष अंजलि, शिवम् और साक्षी सहित कई प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शाजिया सिद्दीकी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश चमोला तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

नागनाथ पोखरी (चमोली)। हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में युवा संसद का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रामानंद उनियाल ने बताया कि युवा संसद का गठन लोकसभा की कार्यप्रणाली के अनुरूप किया गया। सदन में कु. वर्षा को लोकसभा अध्यक्ष, कु. अर्चना को प्रधानमंत्री तथा शिवम को गृहमंत्री नियुक्त किया गया। इसके साथ स्वास्थ्य, वित्त और शिक्षा मंत्रालयों का गठन हुआ तथा मजबूत विपक्ष भी तैयार किया गया। विपक्ष में आदर्श को नेता प्रतिपक्ष और कु. अंजलि को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सदन की कार्यवाही वंदेमातरम् के गायन से प्रारंभ हुई। इसके बाद सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल का परिचय कराते हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी साझा की। इसके उपरांत प्रश्नकाल की शुरुआत हुई, जिसमें विपक्ष द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाए गए।

नेता प्रतिपक्ष आदर्श ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले के संदर्भ में खुफिया तंत्र की भूमिका पर प्रश्न उठाया तथा बढ़ते आतंकी हमलों पर सरकार की कार्यवाही की जानकारी मांगी। जवाब में सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तथा सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित करने जैसे कदमों की चर्चा की।

विपक्ष ने शिक्षा की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि, खेल सुविधाओं की कमी, शिक्षा कर, और शून्यकाल में जंगली जानवरों के आतंक जैसे विषयों पर भी गंभीर प्रश्न उठाए। इसके अतिरिक्त युवाओं के रोजगार और महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

सरकार ने अपने जवाब में शिक्षा पर शून्य प्रतिशत जीएसटी, छात्रवृत्ति योजनाएं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा, ‘खेलो भारत खेलो गांव’ योजना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी के प्रयास, तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु जीआईएस मैपिंग और नाइट विजन कैमरों की व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा में आधुनिक तकनीक, सीसीटीवी कैमरों के व्यापक उपयोग, वैश्विक मंचों पर भारत की बढ़ती भूमिका और महिला आरक्षण पर सरकार की स्पष्ट स्थिति रखते हुए विपक्ष पर राष्ट्रीय आपदा के समय विदेश दौरे करने का आरोप भी लगाया।

अतिथियों की प्रतिक्रिया

मुख्यअतिथि डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए चमोली क्षेत्र में जंगली जानवरों, विशेषकर भालू के बढ़ते आतंक पर छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रीटा शर्मा ने सदन की अध्यक्षता कर रही कु. वर्षा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से सदन का संचालन किया। महिला सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित हैं और बेटियां लगातार आगे बढ़ रही हैं, जिसका प्रमाण इस संसद में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है। उन्होंने उपनेता प्रतिपक्ष अंजलि, शिवम् और साक्षी सहित कई प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शाजिया सिद्दीकी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश चमोला तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!