July 6, 2025

सबसे सीख लेने पर सफलता मिलती है ।आचार्य शिवप्रसाद ममगांई।

सबसे सीख लेने पर सफलता मिलती है ।आचार्य शिवप्रसाद ममगांई।
आज भण्डारे के साथ भागवत कथा का विराम वहीं कथावाचन में राजेश्वरी पुरम मोहकमपुर में ज्योतिष्पीठ व्यास पदाल॔कृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी नें कहा जीवन की सफलता के लिए सीख सबसे लेनी चाहिए।
भगवान श्री कृष्ण ने उद्दव से कहा इस जगत में जो भी मन से सोचा जाए इंद्रियों से अनुभव किया जाए वह सब नाशवान के साथ ही माया मात्र है।

संसार क्या है संसार मे क्या है चित में भरी अशुभ वासनाओं से मनुष्य जागृत होकर अपने आप को बचा सकता है मनुष्य का अपना गुरु अंतःकरण है जिसे पूर्णतः मनुष्य स्वयं समझकर समर्थन देता है सबसे सीख लेने की आदत प्रत्येक व्यक्ति को होनीं चाहिए दत्तात्रेय संत ने 24 गुरु बनाये जो मनुष्य आसक्ति रहित हो जिसका चित परमात्मा में लगा रहता है जो द्वेत भाव मे मुक्त होकर ईर्ष्या द्वेष नही करता वह सफलता असफलता दोनों में स्थिर रहता है वह कभी दुख बन्धन में बढ़ता नही मनुष्य न हो तो पृथ्वी पर भलाई नही होगी भलाई को मनुष्य की चेतना ने जन्म दिया ब्रह्मा विष्णु महेश समस्त देवतागण पूरे ब्रह्मांड नायक के संकेत पर सृजन पालन संहार करते है।

ह्रदय में सद्गुणों का कमल खिलने पर स्वभाव रूपी लक्ष्मी का प्रवेश होता है संसार से आसक्ति मुक्ति में बाधक होती है आत्म बोध होने पर पुण्य पाप से मुक्ति मिलती है अद्वेत तत्व विशुद्ध चिन्मय आत्मा है धन से निर्धनता मिलती है व अछी सोच रखने से शांति संसार मे परमात्मा को छोड़कर सब अनित्य है आपसी सौहार्द प्रेम सदगुण स्वाभाव रूपी सुगन्ध से सब प्राणियों का खिंचाव अपनी तरफ करना यह मनुष्य की मानवता का परिचय है आदि प्रसंगो पर भाव विभोर होते हुए विशाल जन समूह के रूप में भक्त जन कथा श्रवण करते हुए मन्त्र मुग्ध हुए वहीं कथा सम्मापन के ब् वृक्षारोपण किया व्यास जी और आयोजन कर्ताओं नें
आज विशेस रूप से सतीश भट्ट सुनिता भट्ट डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला जी रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल रविंद्र भट्ट अनिता खोडियाल सरोजनी सेमवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!