October 23, 2025

चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड-मदन कौशिक

देहरादून: चुनावी माहौल में उत्तराखंड का सियासी पारा धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है ।मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जहां भाजपा सरकार पर अनावश्यक महंगाई और जनविरोधी नीतियों का आरोप लगा रही है, वही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मदन कौशिक में देहरादून के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस को सबसे बड़ा राज्य विरोधी बताया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के समय में कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता राज्य निर्माण के विरोध में बड़ी-बड़ी बयानबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहां राज्य निर्माण के दौरान उत्तराखंड की भोली-भाली जनता जो आंदोलनरत थी को रामपुर तिराहे पर बेइज्जत करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने में भी कांग्रेस पार्टी का बड़ा हाथ रहा है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उत्तराखंड राज्य तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की देन है। जिससे बीते 7 सालों से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवार रहे हैं। राज्य के विकास में कांग्रेस हमेशा अवरोधक रही है। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में कांग्रेस ने भाजपा सरकार की कई विकास योजनाओं को वापस लेने का काम किया है, जिससे राज्य में विकास अवरुद्ध हुआ है।

कांग्रेस कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ घोटाले, घपले और स्टिंग ऑपरेशन मैं समय बर्बाद किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ईमानदारी, स्वच्छ व पारदर्शी सरकार रही है। डबल इंजन की सरकार ने मोदी धामी के नेतृत्व में विकास के कई कीर्तिमान बनाए हैं। रक्षा बजट में कांग्रेस के समय में जो सिर्फ 2 लाख करोड़ पर रह गया था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज वह 7लाख 78हजार करोड रुपए का हो गया है। वन रैंक वन पेंशन में 20 हजार सैनिकों को लाभ मिला है। जबकि कांग्रेस की केंद्र सरकार ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया जो कभी भी धरातल पर नहीं उतर पाया है। भाजपा शासनकाल में शिशु मृत्यु दर निम्न स्तर पर पहुंच गई है। 15 लाख परिवारों को 2 साल तक मुफ्त राशन मिला है। 51% लोगों को जल जीवन मिशन के तहत पानी के कनेक्शन मिले हैं ।

2 लाख किसानों को किसान निधि के तहत ₹6000 मिले हैं। जबकि वर्तमान समय में चुनाव से पहले ही कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। कांग्रेस के एक बड़े नेता को भगवान राम के नाम से नगर से कुए में धकेला गया है, जो बड़े आश्चर्य की बात है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!