अपराधिक घटनाओं के ताबड़तोड़ खुलासे कर रहे SSP जन्मेजय खंडूरी


देहरादून। उत्तराखंड में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए खुलासा किया है।
1 थाना रायपुर और थाना सहसपुर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया की थाना रायपुर पुलिस ने 1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ चैकिंग के दौरान लाडपुर सूचना भवन के पास रिंग रोड से एक चरस तस्कर गंगा विष्णु को एक बिना नंबर कार के साथ गिरफ्तार किया गया। वही थाना सहसपुर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की कीमत की 1 किलो 500 ग्राम अवैध चरस के साथ चैकिंग के दौरान पावर ग्रिड शेरपुर शिमला बाईपास रोड के पास से चरस की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है । फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।


2 विकासनगर क्षेत्र में एक अक्टूबर की रात को शिवनाथ कुमार सहगल निवासी चर्च रोड पंजाबी कॉलोनी में लूट की घटना का प्रयास करने व लूट का विरोध करने पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले, घटना में शामिल सहारनपुर निवासी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से अवैध तमंचा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी लिए 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था और गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।

