भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हुई शुरू



रिपोर्टर- सोनू उनियाल
चमोली। बद्रीनाथ धाम मैं अचानक बर्फबारी शुरू हो गई। धाम मैं साल की दूसरी हो रही है। जिससे धाम मैं ठंड फिर से लौट आई है। धाम मैं बर्फबारी शरू होने से श्रद्धालु बर्फबारी के लुफ्त उठा रहे है। लोगो ने गर्म कपड़े पहनने शरू कर दिये है। उधर हेमकुंड मैं भी बर्फ बारी हो रही है।


