श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहु़चे भक्त म़डली के साथ श्री बदरीनाथ धाम



























Shri Bageshwar Dham Government Pandit Dhirendra Krishna Shastri reached Shri Badrinath Dham with devotee group.
तीन दिवसीय हनुमान कथा कल से।
श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने पर
खाक चौक हनुमान मंदिर में बालक योगेश्वर दास जी महाराज एवं संत जनों ने किया स्वागत।
श्री बदरीनाथ धाम: सुप्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज रविवार अपराह्न को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये है।
वह भक्तों को तीन दिवसीय श्री हनुमान जी की रामभक्ति कथा का रसपान करायेंगे। तीन दिवसीय श्री हनुमान कथा यज्ञ का आयोजन परमार्थ लोक आश्रम बदरीनाथ में किया गया है।



आज बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्त मंडली के साथ श्री बदरीनाथ धाम स्थित खाक चौक आश्रम पहुंचे जहां खाक चौक आश्रम के संस्थापक संत बालक योगेश्वर दास जी महाराज तथा अन्य संत गणों ने उनका स्वागत किया।
बागेश्वर धाम पं धीरेंद्र शास्त्री ने यहां उनके दर्शन को पहुंचे भक्तों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
इस अवसर पर सर्वेश्वरानंद दास महाराज, , बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मनोज ठाकुर,बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, मोहन भट्ट सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी मौजूद रहे।
वहीं श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज देर शाम को श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंच सकते है।
