ममूली झड़प के बाद शोभित रावत तीन दिन से गायब,परिजन परेशान
चमोली/कर्णप्रयागःथाना कर्णप्रयाग के समीप बीते 3 जुलाई सांयकाल 8 बजे को हुई बुलेरों व स्कूटी सवार की मामूली टक्कर के बाद मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विवाद के बाद बुलेरो सवार का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। बारदात के बाद बुलेरो सवार गाड़ी छोड़कर गुमशुदा है। कुवंर सिंह रावत निवासी रौली ग्वाड (देवर खडोरा) ने अपने गुमशुदा पुत्र शोभित रावत की गुमशुदगी 3 जुलाई को थाना कर्णप्रयाग में लिखवाई लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग गुमशुदा का नहीं लगा पाया है।
वही गुमशुदा की तीन दिन के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने कर्णप्रयाग थाना का घेराव कर पुलिस से गुमशुदा शोभित के तलास जोरदार मॉग की है। कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा आरोपी चन्दू फौजी को हिरासत में लिया गया। ग्रामीण महिलाओं की थानाध्यक्ष वृजमोहन राणा के साथ वार्ता के बाद पुलिस आरोपी चन्दू फौजी के घर की तलास में जुट गई है।
गौरतलब है कि, गुमशुदा शोभित रावत रूद्रप्रयाग से अपने घर रौली ग्वाड़ के लिए रवाना हुआ था कर्णप्रयाग में स्कूटी सवार चन्दू फौजह के साथ हुई झड़प बाद वह अभी तक गायब है। शोभित के परिजन बीते तीन दिन से थाना कर्णप्रयाग में मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस उनकी कोई मदद नही ंकर रही है। गुमशुदा का तीन दिन से सुराग न मिलने के कारण रौली ग्वाड़ के सभी ग्रामीणों ने थाना कर्णप्रयाग का घेराव कर थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा से वार्ता की। तब कर्णप्रयाग पुलिस आरोपी के घर की तलास में जुट गई है। वही परेसान परिजनों ने गुमशुदा शोभित रावत की तलास में सभी क्षेत्र वासियों से मदद की गुहार लगाई है।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज,कर्णप्रयाग
गुमशुदा शोभित का सुराग मिलने पर 8126182337 पर सम्पर्क करें।