दून पुलिस ने दबोचे सातिर वाहन चोर।





-कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई सात लाख कीमत की 8 स्कूटी मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने बताया कि, फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है ।

