पूर्णाहुति के साथ श्री विश्वनाथ शिव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा का हुआ समापन्न।





देहरादून श्री विश्वनाथ शिव मंदिर लाडपुर रायपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा का पूर्णाहूति के साथ कथा विराम हो गया है। कथा व्यास आचार्य डॉ,राजदीप डिमरी ने कहा कि भगीरथ की कठोर तपस्या से गंगा जी का अवतरण धरती पर हुआ है। इसलिए हमें गंगा की अविरल धारा को पावन व पवित्र बनाने के लिए अटूट संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि गंगा और गौमाता का संरक्षण करने से ही सनातन धर्म सुरक्षित होगा। हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिऐ व सनातन धर्म के बारे में शिक्षा देनी चाहिए। देवों के देव भगवान शिव सबसे सरल देवता है जो एक कलस जल चड़ाने मात्र से ही मनवांछित वर दे देते है।
कथा के समापन्न पर उन्होंने समस्त मंदिर समित के सदस्यों माताओं व बहिनों का आभार व्यक्ति किया। इस दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

