October 24, 2025

अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज रडुवा का प्राथमिक विद्यालय डुंगर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुभारंभ

 

विकासखंड पोखरी के अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय एन एस एस शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ प्राथमिक विद्यालय डुंगर में शुरू हो गया है।
शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरो के आयोजन से छात्र छात्राओं में समाज सेवा की भावना विकसित होती है छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिये।
वहीं पीटीए अध्यक्ष जगदीश नेगी ने कहा इन सात दिवसीय में स्वयंसेवियों के द्वारा जो सीखा जाएगा वहीं राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है जो जीवन में हर पल अनुशासित और संयम की सीख देता है।
कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह परमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य स्वयम सेवी छात्र छात्राओं में राष्ट्र सेवा और समाज सेवा की भावना विकसित करना है और सात दिनों में कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद कुमेडी ,राकेश ,ग्राम प्रधान सुनीता देवी पीटीए अध्यक्ष जगदीश नेगी, एस एम सी अध्यक्ष एस एस नेगी आलम सिंह नेगी बीरेंद्र सिंह नेगी सरिता देवी शकुन्तला देवी सहित तमाम अध्यापक और ग्रामीण मौजूद थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!