December 7, 2023

ग्राम पंचायत सिमलासू में 47 साल बाद 7 दिवसीय बग्डवाल नृत्य का शुभारंभ,ग्रामीणों में उत्साह

चमोली जनपद पोखरी ब्लाक के दूरस्त गांव सिमलासू में 46 साल बाद 7 दिवशीय बग्डवाल नृत्य का शुभारंभ हुआ।
ग्राम पंचायत सिमलासू में 1 जनवरी को आयोजित बैठक में नव युवक मंगल दल,महिला मंगल दल समेत सभी ग्रामीणों की सहमति के बाद इस एतिहासिक कार्यक्रम पर सहमति बनी।
बग्डवाल देवता नृत्य समिति के अध्यक्ष संतोष असवाल उपाध्यक्ष उत्तम असवाल ने बताया कि इस खास कार्यक्रम के लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है। 46 साल बाद आयोजित इस कार्यक्रम के लिए प्रवासी ग्रामीणों मे भी खुशी व उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर वचन सिंह, असवाल,उमराव असवाल,बलभद्र नेगी,विक्रम असवाल अर्जुन असवाल,यशपाल असवाल,अमरेन्द्र असवाल,नीरज असवाल, अमन,उत्तम, अभिषेक,अतुल, अनिल असवाल समेत अनेक स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!