सेवा इंटरनेशनल ने गुड़म,नैल,नौली में 40 महिलाओं को मौन पालन का दिया प्रशिक्षण






















विकासखंड पोखरी में सेवा इंटरनेशनल ने ग्राम पंचायत गुड़म नौली नैल में सेवा इंटरनेशनल से जुड़ी 40 महिलाओं को मौन पालन का प्रशिक्षण दिया। जिसमें गुड़म से 11 नौली से 10 और नैल19 महिलाओं ने मौन पालन का प्रशिक्षण दिया।
वही सेवा इंटरनेशनल के प्रबंधक मायादार साहू ने कहा महिला समूहों को मौन पालन का प्रशिक्षण देना उनकी आजीविका को बढ़ाना है। जिसे कृषि कार्य के साथ-साथ मौन पालन करने से उनकी आय बढ़ सके। यह प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य है। मौन पालन के प्रशिक्षण पर समूह की 40 महिलाओं ने खुशी जताई और सेवा इंटरनेशनल का आभार जताया।
इस अवसर पर मनबर सिंह रावत ,लता बर्त्वाल, तिलोक सिंह रावत, तरुण विष्ट, तस्वीरा देवी सहित तमाम समूहों की महिलाएं मौजूद थी