विधानसभा चुनाव 2022 में निष्ठा से काम करने के लिए सेवादल की पीठ थपथपाई
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने शिविर कार्यालय C20 टर्नर रोड पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने महानगर व वार्ड स्तर के पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के लिए फूल माला पहनाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए पीयूष गौड़ ने कहा कि महानगर व वार्ड स्तर के पदाधिकारियों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाया , बूथ स्तर पर युवा व बुजुर्ग सेवा दल के पदाधिकारियों ने 12 घंटे काम करके अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई । अवश्य ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, कांग्रेस सेवा दल ने आज इन पदाधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए इन्हे पुष्पमाला पहनकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर बुजुर्ग नेता रामजीलाल, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र जैन, महानगर सचिव सुदामा सिंह, अकरम खान, वार्ड अध्यक्ष विजेंद्र कनौजिया, सचिव छोटेलाल गौतम, ब्रह्मपाल, वार्ड अध्यक्ष लोकेश वर्मा, शांति देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।