नगर पंचायत चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता व युवा कांग्रेसी नेता श्रवण सती ने पेश की दावेदारी



सूबे में निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज होने लगी है। वही नगर पंचायत पोखरी में भाजपा व कांग्रेस पार्टी के अनेक दावेदार अपनी अपनी दावेदारियां पेस करने लगे है। इसी क्रम में कांग्रेस के युवा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण सती ने नगर पंचायत पोखरी में कांग्रेस पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद के दावे दारी ठोकी है।
कांग्रेसी नेता श्रवण सती ने कहा कि लम्बे समय से वह पोखरी क्षेत्र में राजनीतिक,सामाजिक संधर्ष की लड़ाई लड़ते आ रहे है। जिससे उनकी दावेदारी बनती है। उन्होंने भाजपा शासन वाली नगर पंचायत सरकार पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि पोखरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण,खराब सड़़को का सुधारीकरण न होना,नगर क्षेत्र में रोजी रोटी चला रहे युवाओं को अतिक्रमण नाम पर हटाया जाना व उनके लिये नगर पंचायत के द्वारा कोई व्यवस्था न किया जाना भाजपा की डबल व ट्रिपल इंजन की सरकार का फेलियर रहा है। निर्वतमान नगर पंचायत में ठेकेदारी खूब फली फूली है लेकिन आम जनता का कोई भला नहीं हो सका है।



https://fb.watch/t_WFm-Oz5R/
