July 2, 2025

SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट में मनाया गया वाहिनी का 9वां स्थापना दिवस

डोईवाला। SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट में वाहिनी का 9वां स्थापना दिवस जोश और उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सेनानायक नवनीत सिंह ने SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट में सेंट्रल पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया। इस दौरान  नवनीत सिंह ने कहा कि साल 2013 की भीषण केदारनाथ आपदा के बाद उत्तराखण्ड राज्य में राज्य आपदा प्रतिवादन बल यानि SDRF की स्थापना हुई थी। स्थापना के साल से ही अपने कार्य की मूल भावना के अनुरूप SDRF द्वारा पर्वतीय प्रदेश की जीवनशैली को अस्त व्यस्त कर देने वाली प्रत्येक छोटी बड़ी आपदा,भूस्खलन, सड़क दुर्घटना,जल रेस्क्यू, चारधाम यात्रा,कैलाश मानसरोवर यात्रा,कांवड़, महाकुम्भ इत्यादि में अपना विशिष्ट योगदान दिया है।

साल 2014 में जनपद रुद्रप्रयाग में अपने प्रथम व्यवस्थापन के टेन्ट से शुरू हुआ यह बल आज राज्य के प्रत्येक जनपद में कर्तव्य पथ पर तत्पर है। स्थापना से लेकर निरन्तर यह बल अधिकाधिक सामर्थ्यवान हो रहा है, अल्प अवधि में ही इस बल ने जनता,प्रशासन एवं पुलिस विभाग में अपने समर्पण, अनुशासन व उच्चकोटि की कार्यदक्षता से अमिट छाप छोड़ी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!