सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर क्लेमेन्टटाउन में स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ विशाल भण्डारा,उमड़ी भक्तों की भीड़
-भानु प्रकाश नेगी,देहरादून
देहरादून क्लेमेन्टटाउन पोस्ट ऑफिस रोड़ लेन नम्बर 4 स्थित सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।इससे पहले मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई और क्षेत्र के सभी भक्तों के लिए भगवान कल्याणेश्वर महादेव सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई।इस दौरान भण्डारे में क्षेत्रीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
आपको बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो सालों से सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में स्थापना दिवस नहीं मनाया जा सका था,लेकिन इस साल स्थित में सुधार होने से मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है।भण्डारे के दौरान मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारी व क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।