November 10, 2024

सरोज बाला चैरिटेबल ट्रस्ट ने फिर लगाया मीठे जल का छबीला,हजारो राहगीरों को मिली गर्मी से राहत

Saroj Bala Charitable Trust again installed fresh water, thousands of passers-by got relief from the heat

 

अत्यधिक गर्मी को देखते हुए
सरोज वाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जगह-जगह मीठा वितरण करने की श्रृंखला में आढ़त बाजार सिंह सभा गुरुद्वारा में मीठे पानी का छबिला लगाया गया ।जिसमें हजारों लोगों ने इसका फायदा लिया । सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन ने कहा कि इस बार की गर्मी की हालात देखते हुए हम लोगों से व हमारी टीम से जितना हो सकेगा हम उतनी सेवा करेंगे और जगह जगह कभी छबीला लगाएंगे। कभी गन्ने का रस बेल का रस, जलजीरा आदि का स्टॉल लगाकर वितरण करेंगे। इसके अलावा भी इस गर्मी की चिलचिलाती धुप क़ो देखते हुए और जो भी सेवा हमसे हो सकेगी हम करेंगे ।

इस मौके पर अनन्या जैन,शिल्पी जैन, सीमा जैन, मीनू हिंदुस्तानी, सरिता गिरी, राजेंद्र सिंह घई, नितिन जैन, गौरव जैन,अर्चना सिंगल, व नीलम वर्मा
समेत सिंह सभा गुरुद्वारा आदत बाजार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!