July 6, 2025

सरस मेला: बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए ज़रूरी है उनका जागरूक होना: हरिचन्द्र सेमवाल

 

• ‘सोशल अवयेरनेस कार्यक्रम में’ मार्शल स्कूल एवं गुरु नानक के बच्चों ने दिखाया हुनर ।

देहरादून , 14 अक्टूबर : सरस मिले में प्रतिदिन दोपहर के समय , ग्राम्य विकास विभाग, जिला प्रशासन और आपका बिज़नेस सोल्यूशेंस द्वारा आयोजित “सोशल अवयेरनेस प्रोग्राम” के नौंवे दिवस के प्रथम चरण के दौरान , शोध एवं विकास विशेषज्ञ और आपका बिज़नेस सोल्यूशेंस की संस्थापिका डॉ. कंचन नेगी ने मार्शल स्कूल देहरादून और गुरु नानक पब्लिक इंटर कॉलेज देहरादून के विद्यार्थियों को ,“जेंडर इक्वेलिटी, सायबर क्राइम, स्टॉप चाइल्ड लेबर एवं वीमेन सिक्यूरिटी” विषयों के बारे में जागरूक करते हुए बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसके माध्यम से बच्चों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया , जिसके उपरान्त महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग देहरादून से उपस्थित , जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर विमला जखमोला द्वारा बच्चों को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया, वहीं दोपहर 3 बजे के दूसरे चरण में


बतौर मुख्य अतिथि एवं चीफ गेस्ट रहे हरि चन्द्र सेमवाल, सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, विशिष्ट अतिथि रहीं गवर्मेंट गुरु नानाक गर्ल्स कोलेज की प्रधानाचार्य रणबीर कौर और साथ ही गेस्ट स्पीकर रहे, चीफ प्रोबेशन ऑफिसर मोहित चौधरी, डिप्टी प्रोबेशन ऑफिसर अंजना और वन स्टॉप सेंटर की संचालिका माया नेगी जी, जिन्होंने बच्चों को स्कोलरशिप, नन्दा गारा योजना, वन स्टॉप सेंटर, पोक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा , कानूनी सलाह इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में हरि चन्द्र सेमवाल जी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग निरंतर महिलाओं और बच्चों के विकास हेतु तत्पर है, साथ ही सिविल सर्विसेज़ के बारे में भी बच्चों का ज्ञानवर्धन किया.
कार्यक्रम के अंत में शोध एवं विकास विशेषज्ञ , डॉ. कंचन नेगी ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अथिति और सभी गेस्ट स्पीकर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!