सहसपुर विधानसभाः फुटबाल मुकाबले में केवाईसी कैंट की टीम ने जीती ट्राफी


सहसपुर। सोमवार को ग्राम पंचायत कोटरा संतौर में ग्राम पंचायत समिति और युवा मंगल दल के सदस्यों द्वारा 3 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। सोमवार को इसका फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान राकेश नेगी ने फाइनल मुकाबले में पहुंचे टीम के सदस्यों का परिचय लिया और उन्हें शुभकामनाएं दी।


तीन दिनी इस फुटबाल टूर्नामेंट में तकरीनबन 35 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें कड़े मुकाबले के बाद टेक्निकल एफसी, केवाईसी, कांडली बॉयज और योगावो सेमीफाइनल में पहुंची। सोमवार को सेमीफाइनल के बाद केवाईसी कैंट और टेक्नीकल एफसी गढ़ी कैंट फाइनल में पहुंची। जिसमें कड़े मुकाबले के बाद केवाईसी कैंट की टीम ने ट्राफी अपने नाम की।
ग्राम पंचायत समिति के युवाओं का इस फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ जंग युवाओं का जागरूक करना था।

