February 16, 2025

बच्चों के अंदर से अंग्रेजी का भय दूर करें अध्यापक : सारस्वत।

   

Remove the fear of English from children. Teacher: Saraswat.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली ( गौचर ) में माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय इंग्लिश स्पीकिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है ।

प्रशिक्षण का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा किया गया, संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि सबसे पहले अध्यापकों को बच्चों के अंदर अंग्रेजी के भय को दूर करना होगा उसे बच्चों को बताना होगा कि अंग्रेजी भी अन्य भाषाओं की तरह है , भाषा में चार दक्षताएं होती है, कोई भी भाषा बोलने के लिए सुनने पर निर्भर होती है , पढ़ना और लिखना उसके बाद की दक्षताएं हैं ।


कार्यशाला की समन्वयक नीतू सूद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अंग्रेजी भाषा के लिए वातावरण का सृजन करना और बच्चों में अंग्रेजी बोलने के लिए कौशल विकास करना है , इसके लिए बच्चों को उसके वातावरण से ही शब्दावलियों को लेना होगा, कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों के अंदर आत्मविश्वास का विकास करना भी है ।

कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर भगवती प्रसाद ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भावों के साथ भाषा शिक्षण , बच्चों को आकर्षित कर और उनकी सहभागिता पर बल और उनके अंदर किस प्रकार रुचि पैदा की जाए व खेल खेल में शिक्षण के माध्यम से किस प्रकार शिक्षक कराया जा सकता है , यह बताया जाएगा ।

प्रशिक्षण के दूसरे संदर्भदाता मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करने में सहायक होगा ।

प्रशिक्षण में हेमचंद्र पांडे ,संदीप कुमार, मनमोहन देवली, प्रवीण कुमार, नंदकिशोर आर्य ,सुरेश लाल आगरी, संजीव कन्याल, जगदीश प्रसाद , दीपक कुमार बिष्ट, मुकेश नेगी ,आकृति ममंगाई ,पंचम सिंह ,रमेश लाल रौधियाल, अंतिका केस्टवाल अनुज भल्ला , निमेष चौधरी दिनेश भारती समेत 18 अध्यापक प्रतिभाग कर रहे हैं ।
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में रविंद्र सिंह बर्त्वाल ,सुमन भट्ट, बच्चन जितेला ,मृणाल जोशी , सुबोध कुमार डिमरी , मनोज धपवाल सम्मिलित रहे ।उद्घाटन सत्र का संचालन बच्चन जितेला द्वारा किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!