March 28, 2024

राजकीय इंटर कॉलेज उडामाण्डा में स्वतंत्रता सैनानियों के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया याद

चमोली/उडामाण्डा
देश को आजाद कराने में अमर बलिदानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान को आज सम्पूर्ण भारतवर्ष स्मरण करता है। उनके द्वारा गठित आजाद हिन्द फौज की भूमिका आजादी की लडाई में अहम रही है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए अब केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान में राजकीय स्कूलों में उनके चित्र को लगाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करने का आदेश जिला प्रसाशन द्वारा जारी किया गया। इसी क्रम में चमोली जनपद के पोखरी व्लाक के दूरस्त राजकीय इंटर कॉलेज उडामाण्डा में क्षेत्र के स्वतंत्रता सैनानियों के चित्र का अनावरण,माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किये गये।


इस अवसर पर क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों का स्कूल प्रबंधन द्वारा मार्ल्यापण कर सम्मान किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के सम्मान में 29 नंवम्बर में जिला प्रसाशन द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम में स्व. ज्ञान सिंह ग्राम विनगढ़,स्व. सज्जन सिंह ग्राम विनगढ़,स्व.धूमसिंह रावत सिनाउ पल्ला,स्व.खेम सिंह रावत,खुलाई ग्रामसभा सिंनाउ के चित्रों को उनके परिजनों व स्कूल के प्रधानाचार्य,अध्यापक व छात्र छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अपर्ति कर श्रद्वाजंलि दी। कार्यक्रम के दौरान इन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के संर्धषमय जीवन को याद किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में स्कूली छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज उडामाण्डा के प्रधानाचार्य के एल टम्टा,कार्यक्रम के संचालक अध्यापक ब्रहमानंद किमाठी,अभिभावक संध के अध्यक्ष भागवत सिंह रावत,संयोजक प्रवीन सिंह,हरीश सिंह रावत,प्रेम सिंह नेगी,तुला सिंह नेगी,अध्यापक भरत सिंह चौधरी,अंजन नेगी,दिनेश जग्गी,नीरज नेगी,राजकिसोर समेत स्कूल की सभी अध्यापिकायें छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

-भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज उडामाण्डा चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!