उत्तराखंड STF की रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई, जनवरी से अब तक 200 क्रिमिनलों पर कसा शिकंजा



उत्तराखंड राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पुलिस महकमे की स्पेशल टॉस्क फोर्स यानि STF ने कम समय में रिकॉर्ड स्तर पर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक अलग-अलग गंभीर अपराधों में 200 अपराधियों को उत्तराखंड एसटीएफ ने देशभर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। इतना ही नहीं सालों से फरार चल रहे इनामी बदमाशों पर उत्तराखंड एसटीएफ ने अपना शिकंजा कसा है। बीते 7 महीनों में तकरीबन दो दर्जन से अधिक वांटेड इनामी अपराधियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जिसमें 25, 20, 10 हजार समेत बाकी इनामी अपराधी शामिल हैं ।

