December 22, 2024

“रत्तव्याण” फीचर फिल्म का प्रोमो व पोस्टर का हुआ विमोचन,जल्द आ रही है आपके नजदीकी सिनेमा हॉल में

 

देहारादूनःमाहेश्वरी फिल्म्स द्वारा निर्मित गढ़वाली फीचर फिल्म रत्तब्याण (भोल फिर रात खुललि ) का प्रोमो और पोस्टर का विमोचन सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमेन ललित जोशी द्वारा किया गया ।

फिल्म के मुख्य कलाकार उत्तराखंडी फिल्मों व गीतों के सुपरस्टार संजू सिलोडी,सुपरस्टार राजेश मालगुडी, कनिका बहुगुणा ,राकेश गॉड, सतेश्वरी भट्ट ,कोमल राणा,रीता भंडारी,बृजेश भट्ट बी एस नेगी,डॉ ममता कुंवर, अशोक नेगी,के राम नेगी, संदीप चिंटू जी और क्रिएटिव डायरेक्टर बी एस नेगी, मुख्य सह निर्देशक और कोरियोग्राफर अरविंद नेगी, सह निर्देशक शांतनु चौहान और बसंत घिल्डियाल और डी ओ पी दिलनवाज फारुकी, कैमरा पर उनके सहयोगी रोहित सिंह म्यूजिक डायरेक्टर दीपक रावत संजय कुमोला और अमित वी कपूर वहीं अपनी सुंदर आवाज से गीतों को और भी खूबसूरत बनाया मीना राणा ,प्रतीक्षा बमराडा, लेखराज भंडारी, संजय कुमोला, संजय भंडारी,यशिका चौहान,दीपक रावत और विक्रम कपरूवान ने मेकअप रविंद्र चाहत, फाइट जीवन जैकी आचार्य.

सह निर्माता विजय प्रसाद भट्ट और कार्यकारी निर्माता संजय चमोली, अशोक चौहान आशू और टीम की कहस कि यह फिल्म बहुत जल्द आपके नजदीकी सिनेमा घरों में आने वाली है हमें आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि जो प्यार और आशीर्वाद आपने हमारी पहले की फिल्मों को दिया। रत्तब्याण को भी वैसा ही प्यार और आशीर्वाद देंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!