December 26, 2024

पोखरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत

Rashtriya Swayamsevak Sangh carried out a road march in Pokhari and the residents gave a grand welcome.

चमोली जिले के पोखरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को पोखरी में पथ संचलन किया‌। सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुआ पथ संचलन संघ पोखरी गोल बाजार से विनायक धार तक पहुंचा। गणवेश और दंड तथा घोष के साथ आरएसएस के इस पथ संचलन में बाल स्वयंसेवक से लेकर हर उम्र के स्वयंसेवक मौजूद थे। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलकर यह पथ संचलन मुख्य बाजार से गुजरते हुए नगर वासियों ने फूलों से जगह जगह भव्य स्वागत किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मयंक पंत ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर है। राष्टीय स्वयंसेवक बनने में गौरव महसूस होता है।

इस अवसर पर डॉ मातबर रावत, प्रवीण नेगी, कुशाल सिंह, बीरेंद्र राणा, मयंक पंत, ललित मिश्रा, सुभाष रावत, रणबीर सिंह सहित तमाम स्वयं सेवक मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!