राजेन्द्र भण्डारी ने जिला पंचायत की कुर्सी बचाने के लिए छोड़ी कांग्रेसःहरीश रावत।



























-धोखे बाजी करना राजेन्द्र भण्डारी की पुरानी आदतःहरीश रावत।
युवा नेता आनन्द रावत ने भाजपा प्रत्यासी राजेन्द्र भण्डारी को बताया जयचंद।



चमोली रानौःबद्रीनाथ सीट पर उप चुनाव के गतिविधियां तेज हो गई है। आगामी 10 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए एक ओर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है, वही दूसरी ओर सत्ता पक्ष व विपक्ष ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया हैं। सत्ताधारी पार्टी की ओर से तीनो व्लॉक के अनेक गांवोे में जन सभाओं का आयोजन किया जा रहा है वही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी गांव गांव जाकर जन सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा बद्रीनाथ विधानसभा के तीनों जनपदों में अलग अलग क्षेत्रो पर प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,व पूर्व सीएम हरीश रावत को मैदान में उतारा गया है।
इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने बेटे आनन्द रावत व जिला अध्यक्ष मुकेश रावत के साथ पोखरी व्लॉक के ग्राम पंचायत रानौ,बमोथ व जिलासू में जनसम्पर्क की शुरवात की। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता आनन्द रावत ने पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्यासी को जयचंद बताया। उन्होंने हमलावर अंदाज में कहा कि इतिहास गवाह है वह ऐसे धोखबाजों को कभी याद नहीं रखा जाता है। ऐसे धोखेबाजों को सबक सिखाने का समय आ गया है। और जनता ने मन बनाया है कि इस बार वह उन्हे सबक सिखायेगी।
वही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी राजनीति में मौका प्रस्त लोगों को सबक सीखाने की अपील जनता से की।ं पूर्व विधायक राजेन्द्र भण्डारी पर धोखे बाजी का आरोप लगाते हुऐ कहा कि उन्होनंे ने सिर्फ कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया है बल्कि बद्रीनाथ की जनता पर अनावश्यक रूप से उप चुनाव थोपा है। जिससे जनता पर चुनाव का अतिरिक्त बोझ टैक्स के रूप में लिया जायेगा।
कांग्रेस प्रत्यासी लखपत बुटोला के प्रचार में पंहुचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा प्रत्यासी व कांग्रेस के बागी विधायक राजेन्द्र भण्डारी पर काई आरोप लगाये। उन्होनंे कहा की धोखेबाजी करना राजेन्द्र भण्डारी की पुरानी आदत रही है। उन्होंने तत्कालीन समय में जब खण्डूडी सरकार बनी थी तब भी मेरे साथ ऐसा ही धोखा किया था। कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने का आश्वासन देकर बहाना बाजी से गायब हो गये थे और खण्डूडी सरकार में सामिल हो गये थे। मेरे मुख्यमंत्री काल में मैने गणेश गोदियाल के कहने पर राजेन्द्र भण्डारी को मंत्री बनाया। लेकिन जब कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी तब वह फिर से धोखा देकर भाजपा में सामिल हो गये और जनता पर अनावश्यक रूप से निजी स्वार्थ के लिए उप चुनाव थोप गये। पूर्व सीएम ने राजेन्द्र भण्डारी पर जिला पंचायत सीट को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ने का आरोप लगाया।
उन्होने कांग्रेस प्रत्यासी लखपत बुटोला को कर्मठ,ईमानदार व सुयोग्य प्रत्यासी बताया और कहा कि लखपत को यदि आप अपना सर्मथन देते है तो वह आपके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगा और उनका साथ पूरा विपक्ष कंधे से कंधा मिलाकर देंगे। उन्होने जनता से अपील की है कि वह विपक्ष को मजबूत बनाये ताकि व सत्ता पक्ष की तानाशाही को रोकने में कामयाब हो सके।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीर सिंह बुटेरा,अनिल कुमार,लक्ष्मण सिंह रावत,ईश्वर सिंह नेगी,रानौ के प्रधान चन्द्र सिंह भण्डारी,युवा कांग्रेस नेता सुनील पंवार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
