December 13, 2024

नगर निगम की बरसाती तैयारियों की खुली पोल,छोटी बारिस में भी घर बने तालाब

 

देहरादूनःमानसून की मौसम अभी शुरू नहीं हुआ कि नगर निगम के सफाई व स्वच्छता की पोल अभी से खुलने लगी है। शहर में जरा सी बारिस से बंद नालियों के कारण घरों के अंन्दर तालाब बन जा रहे है। ताजी घटनाक्रम नथनपुर स्थित इन्द्रप्रस्थ रिंग रोड़ की है आंनन्द सिंह सजवान के घर के बाहर बंद नाली के कारण सड़क का पानी घर के अंन्दर घुस गया व घर के कमरे तालाब में तब्दील हो गये।जिससे पीड़ित परिवार को पूरी रात जागकर काटनी पड़ी। पीड़ित परिवार का कहना है कि पानी कमरों में घुसने से घरेलू सामानों को भारी छति पंहुची है। उन्होनंे आरोप लगाया कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की गई लेकिन समस्या का समधान अभी तक नहीं हो पाया है। पीड़ित परिवारों ने जल्द समस्या का समाधान न होने पर कठोर निर्णय लेने की चेतावनी दी है जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम राज्य सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिधियोेेें की होगी।
गौरतलब है कि नाली की टूट फूट यहां चलने वाले भारी वाहनों के कारण हुई है। जिसके कारण सड़क का पूरा बरसाती पानी घरों के अन्दर चला जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!