राहुल गांधी ने विजय सम्मान रैली को किया संबोधित, कहा- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है



उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। जिसको लेकर कांग्रेस भी जी जान में जुट गई है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज देहरादून दौरे पर थे। जहां परेड ग्राउंड में विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी की रैली आयोजित की गई। जिसमें राज्य के अलग-अलग जगहों से लोग की भीड़ उमड़ी थी।
विजय सम्मान रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हजारों लोगों ने इस देश के लिए अपना खून बहाया है। मेरे परिवार ने भी इस देश की रक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए खून बहाया है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अपने पिता और दादी को खोया। उन्होंने कहा कि जो सेना या अन्य सेवा में लोग है वो इस बात को समझते हैं कि पिता को खोना भाई को खोना क्या होता है वो आप और मैं समझ सकते हैं , लेकिन जिसने ऐसा नही किया वो नहीं समझ सकते हैं।
इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों को बर्बाद करने के लिए किसान कानून लाये थे लेकिन किसान झुके नहीं एक साल बाद जाकर प्रधानमंत्री ने माफी मांगी।
राहुल ने कहा कि संसद में मुआवजा देने की मांग कांग्रेस ने उठाई तो सरकार ने साफ तौर पर कह दिया कि हमारे पास लिस्ट ही नहीं है कि कितने लोग मरे हैं उनके अनुसार मैंने 400 लोगों की लिस्ट सरकार को दी है।

