सूचना मांगने पर आरटीआई कार्यकर्ता के साथ लोक सूचना अधिकारी ने किया अभद्र व्यवहार




सूचना का अधिकार के अन्तर्गत सूचना मांगने पर प्रथम अपीलीय अधिकारी/अपर निदेशक सीमैट, देहरादून अजय नौडियाल पर एवं लोक सूचना अधिकारी,सीमैट, देहरादून दिनेश गौड़ पर अनुरोध कर्ता/आर टी आई कार्य कर्ता के साथ अपील सुनवाई के समय अभद्र/दुर्व्यवहार करने पर उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग द्वारा निंदा आदेश पारित किया गया।
तथा दोनों अधिकारियों को भविष्य में इस तरह के ब्यवहार पर सूचना का अधिकार 2005 के प्रावधान के अन्तर्गत कार्यवाही की चेतावनी दी गई।

