November 21, 2024

बद्री नारायण की पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि कामना की।सीएम धामी

Prayed for the happiness and prosperity of the country and state by offering prayers to Badri Narayan. CM Dhami

मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किए बद्री विशाल के दर्शन।

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय कार्यक्रमानुसार  प्रातः 10 बजे बदरीनाथ पहुंचे। जहां हेलीपैड पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया


मा.मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में विशेष पूजाओं में प्रतिभाग किया। पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यात्रा अब अंतिम चरणों में है। अभी बड़ी संख्या में श्रद्धलुओं बाबा बद्री विशाल के दर्शन करने आ रहे। कहा कि


पिछले दो तीन सालों से श्रद्धलुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यहां पर मास्टर प्लान का काम तेजी से पूरा हो रहा है। आने वाले समय में यहां का भव्य स्वरूप निकल कर आयेगा। हर साल अच्छी यात्रा हो यही हमारा प्रयास रहेगा।


उन्होंने कहा कि यात्रा प्राधिकरण बनाया जा रहा है। फिर सभी धामों की यात्रा व्यवस्थाओं के हिसाब से सिस्टम विकसित किया जायेगा और संख्या सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी से बीकेटीसी कार्यालय में मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निदान का आश्वासन दिया। तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन ने यात्रा को लेकर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।
इस साल अब तक 13 लाख 85 हजार यात्रियों ने बद्री विशाल के दर्शन किए हैं।
इस दौरान बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल,एसडीएम ज्योतिर्मठ चंदरशेखर वशिष्ठ, एसडीएम चमोली राजकुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!