राजकीय प्राथमिक विद्यालय वल्ली व राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में प्रवेश उत्सव की धूम




पोखरी: प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सूबे के सरकारी स्कूलों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही चमोली जनपद के पोखरी ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय वल्ली राजकीय व इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में भी इस कार्यक्रम को उत्साह के साथ मनाया गया । राजकीय प्राथमिक विद्यालय वल्ली में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने इस कार्यक्रम को बच्चों के उत्साह पूर्ण शिक्षा के लिए जरूरी बताया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी पोखरी एवं बीआर पी, सीआरपी राकेश चंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में प्रवेश सार्थी छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, साथ ही अभिभावकों का भी माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुती से सबका मनमोहन लिया।इस दौरान विद्यालय सेवित क्षेत्र के एस एम सी,पदाधिकारीगण,अभिभावकगण,शिक्षकगण समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी से प्रवेश उत्सव मैं पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की इस दौरान उन्होंने कहा है कि, इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए उत्साहित करते हैं इसलिए दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य वह समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे