पोखरी पुलिस का ओवर लोडिंग वाहन चेकिंग अभियान जारी,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सक्त कार्यवाही


पोखरी पुलिस द्वारा वाहनों की ओवर लोडिंग और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर टैक्सी वाहनों व प्रायवेट वाहनों की लगातार सधन चेकिंग की जा रही है।
थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस सधन वाहन चेकिंग अभियान में एक वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों पाई गई जिसका चालन कर न्यायालयमें भेजा गया,साथ ही कई दुपहिया वाहनों के यातायात नियम पालन न करने पर चालन काटे गये और उन्हे सक्त हिदायत दी गयी।