पोखरी:गुनियाला गांव पंहुची घुड़साल की आराध्या देवी माँ इन्द्रामती,भक्तों को दिया आशीर्वाद
जनपद चमोली के दशोली ब्लाक घुड़साल गांव की भगवती मां इन्द्रामती पोखरी ब्लाक के गुनियाला का भ्रमण किया। ग्रामीणों के द्वारा भगवती मां इंद्रामती का घर घर मे फूल मालाओं से और चुनरी भेंट कर भव्य स्वागत किया
इस दौरान सहारा समय के पत्रकार नीरज कंडारी, कुलदीप कंडारी,ताजबर कंडारी के द्वारा मां इन्द्रामती के दिवारा यात्रा में चल रहें भक्तों को भोज कराया।
और माॅ इन्द्रामती से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
वहीं मन्दिर समिति के अध्यक्ष चरणसिंह ने बताया भगवती मां इंद्रामती ने अब तक 25से अधिक गांवों का भ्रमण कर चुकी मां इन्द्रामती के भक्तों का पूरा सहयोग मिल रहा है।