December 13, 2024

तंबाकू निषेध दिवस पर ली गई तंबाकू उत्पादों का उपयोग न करने को शपथ ली।

Pledge taken on Prohibition Day not to use tobacco products.

गोपेश्वर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चमोली एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक रौली के सहयोग से तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन में किया गया।

कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ पुनीत कुमार सचिव जिघला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एम0एस0 खाती द्वारा किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने कहा कि तंबाकू पूरे विश्व के लिए समस्या बन गई है। ऐसे में धूम्रपान व किसी भी प्रकार के तंबाकू के सेवन से युवाओं को बचना चाहिए। हमारी जिम्मेदारी बनता है कि हम अपने परिवार के साथ-साथ पास पड़ोस के लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए प्रेरित करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस खाती ने बताया कि तंबाकू उत्पादों एवं नशीले पदार्थों से मानव शरीर और पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि चमोली को तंबाकू मुक्त करने हेतु सघन अभियान चलाया जाएगा। साथ ही चमोली के शत प्रतिशत विद्यालयों को तंबाकू मुक्त किया जाएगा। कार्यशाला में पॉलिटेक्निक के छात्रों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें धीरज सिंह नेगी (प्रथम )सौरभ(द्वितीय) रितेश रावत (तृतीय) रहे । ऋषभ, मोनिका, आकाश बिष्ट, हरिशंकर, निखिल ,को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में राहुल डिमरी, ललित किमोठी आदि मौजूद रहे। संचालन प्रवीण बहुगुणा द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!