पोखरी ब्लॉक सभागार में स्वतन्त्रता सेनानियों के छाया चित्रों का किया गया लोकार्पण



चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के छाया चित्रों का विधिवत अनावरण किया गया। इस दौरान आश्रितों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
शनिवार को पोखरी ब्लॉक सभागार में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेवनी ने सुभाषचंद्र बोस के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 32 छाया चित्रों का ब्लाक सभागार में अनावरण किया के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया



मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेवनी ने कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखेंगे उन्होंने आजादी की लड़ाई में जो बलिदान दिया है तब हम आजाद हुए इस प्रकार कार्यक्रम होने चाहिए जिससे युवा पीढ़ी इनके बलिदान को याद करते रहें।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के अध्यक्ष गोविंद गोपाल, प्रवीण नेगी, रोशन पवार ,पंकज सिंह ,उमा देवी ,केदार सिंह ,बलराम सिंह ,तुला सिंह, प्रेम सिंह, संजय सिंह ,दिगंबर सिंह सहित तमाम आश्रित मौजूद थे
