पूर्णाहुति के श्रीराम कथा का समापन्न,भक्तों ने लिया मंदिर जीर्णोद्वार का संकल्प





शिव शक्ति मंदिर महड़ गांव में मंदिर जीर्णोद्वार के लिए
आयोजित श्रीराम कथा व शत चण्डी यज्ञ का पूर्णाहूति के साथ संम्पन्न हो गया है।
श्रीराम कथा के समापन्न दिवस पर प्रसिद्व कथा व्यास नीलकंठ पुरोहित जी महाराज ने सीता हरण,भक्त सबरी, राम हनुमान मिलन,राम रावण युद्ध,श्री राम राजतिलक की पावन कथा सुनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का आज ईसाईकरण हो रहा। जन्म दिन पर केक के उपर मोमबत्ती जलाकर बुझाना सनातन धर्म का अपमान है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रामकथा का राजतिलक उस दिन होगा जिस दिन सम्पूर्ण दशज्यूला क्षेत्र 24 बानी गांव उपस्थित होंगे।
संगीतमय कथा के दौरान अनेक भजनों पर भक्त भाव विभोर हो गये। कथा के समापन्न पर जय मां चण्डिका दिवारा समिति ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिव शक्ति मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए सभी भक्तों से दिल खोलकर दान देने की अपील की ।
इस अवसर पर दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट,सचिव देवेन्द्र जग्गी,प्रबंधक हीरा सिह नेगी,कोषाध्यक्ष राय सिह रावत,जगदीश भण्डारी,मकर सिंह नेगी,आचार्य अनिल बेंजवाल,प्रधान आचार्य ललिता प्रसाद पुरोहित,सतीष पुरोहित,विजय भूषण खाली,जगदीश प्रसाद पुरोहित,कालिका प्रसाद सती,अनिरूध बेंजवाल,जितेन्द्र धस्माना,मुकेश भट्ट,आनंद रतूड़ी,पूर्णानंद गैरोला,मुकेश बसिष्ठ,राजदर्शन नेगी, सुदर्सन सती,सुदर्सन नेगी(सोनू) पत्रकार भानु प्रकाश नेगी, संस्कृति प्रेमी संजय नेगी जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट,आरती गुसाई,सत्येद्र नेगी,रणबीर बासकण्डी,दलबीर सिंह नेगी,संग्राम बर्तवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

