जनता के जनादेश का अपमान करने वाले भाजपा प्रत्यासी को जनता सिखायेगी सबक:गणेश गोदियाल



पोखरी:बद्रीनाथ विधानसभा में उप चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होते जा रहे हैं। कांग्रेस के बागी विधायक राजेन्द्र भण्डारी के अचानक भाजपा में जाने से उप चुनाव की स्थिति पैदा हुई है। लेकिन एक पार्टी से पाला बदलकर दूसरी पाटी में जाकर फिर से विधायक के लिए वोट मांगना राजेन्द्र भण्डारी के लिए उल्टा दांव सावित हो रहा है। तीनो व्लॉकों में जनता राजेन्द्र भण्डारी से यही सवाल पूछ रही है कि जब आपकों जनता ने सम्मानजनक जनादेश देकर विधानसभा भेजा तब आपने निजि हितो के लिए जनता के जनादेश का अपमान क्यों किया?
वही कांग्रेस पार्टी ने अपनी पार्टी के बागी विधायक राजेन्द्र भण्डारी पर जुबानी हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक,बद्रीकेदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान लोकसभा प्रत्यासी गणेश गोदियाल ने पोखरी व्लाक के हापला घाटी में कांग्रेस प्रत्यासी लखपत बुटोला के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्यासी राजेन्द्र भण्डारी को मौका प्रस्त बताया। उन्होने कहा कि भण्डारी ने एक बयान में खुद कहा है कि भाजपा उनकी बोली 25 करोड़ रूपये लगा चुकी थी लेकिन शायद उनको तब वह कम लगे होंगे लेकिन इस बार वह 50 करोड़ से कम मे नहीं बिके है उन्होंने जनता के जनादेश का अपमान कर जनता पर जबरदस्ती उप चुनाव थोपा है। जिससे जनता पर अनावश्यक बोझ पड गया है । जनता ने मन बनाया है कि,ऐसे दल बदलू नेताओ को सबक सिखाया जायेगा जो निजी हित के जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे है।


इस दौरान कांग्रेस के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

