हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र ने पीड़ित परिवार को सौंपी सहायता राशि।
Haridwar MP Trivendra handed over the assistance amount to the victim’s family.
बहादराबाद। दिल्ली से लौटते ही शांतरशाह, रुड़की में नाबालिक लड़की से हुए घृणित और जघन्य अपराध पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मामले की जांच कर रहे अधिकारी से बात कर गहंता से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वास्त किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सांसद ने पीड़ित परिजनों को सहायता राशि ₹412500 रुपये का चेक सौंपा। केंद्र पोषित निर्भया योजना के तहत पीड़ित परिवार को कुल ₹825000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पहली किश्त के तौर पर सांसद ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि ₹412500 आज सौंपी है। इस दौरान सांसद ने कहा की सहायता राशि की दूसरी किश्त जल्द जारी की जाएगी। उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है।उन्होंने कहा कि परिवार खुद को अकेला नहीं समझे। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है। निंदनीय घटना के लिए दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।