बामेश्वर शिव मंदिर में 16 जुलाई से महाशिव महापुराण का आयोजन


जनपद चमोली के पोखरी व्लाक स्थित प्रसिद्व भगवान बामेश्वर शिव मंदिर में 16 जुलाई से महाशिव पुराण का विशाल आयोजन किया जा रहा है।महाशिव पुराण प्रसिद्व कथावाचक व्यास पुज्या कृष्णप्रिया जी महाराज के मुखार्विद से होगा।
महाशिव पुराण का आयोजन ग्राम भदूड़ा,गंजेड,संगूड़,त्रिशूला,कफल पानी,भरतपुर,ढ़ामक,आलीशाल,बगड़,सेम,सांगरी,नैल,पाडुली,बासकण्डी कांडई एवं समस्त बामेश्वर क्षेत्र के ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है।
क्षेत्र में आयोजित इस बडे धार्मिक अनुष्ठान में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी का विशेष सहयोग रहेगा।आपको बता दंे कि पूर्व मंे भी बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी द्वारा गुनियालाखाल के पास मॉ दुदखम्बेश्वरी मंदिर में भव्य देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बद्रीनाथ विधानसभा समेत सभी शिवभक्तों को भगवान बामेश्वर मंदिर में आयोजित शिव पुराण में पधार कर कथा श्रवण करने करने की अपील की है।ताकि सावन के पवित्र माह में सभी शिव भक्तों का कल्याण हो सके।