देश के वीरों को कितना भी सम्मान दिया जाए वो कम ही पड़ेगा- जेपी नड्डा


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन रायवाला के वुड्स रिसोर्ट में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सैनिक और उनके परिवारों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हम देश के जवानों की वजह से होली, दीवाली अपने परिवार के साथ मना पा रहे हैं।



उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार सुरक्षा और सैनिक कल्याण पर विशेष ध्यान दे रही है। भारत के डिफेंस बजट को मोदी सरकार ने बढ़ाने का काम किया है। साथ ही नए हथियार खरीदे जा रहे हैं और बॉर्डर इलाकों में सड़कों को बेहतर किया जा रहा है ।
